Anantnag Encounter: इंकाउंटर में एक जवान शहीद, कई आतंकियों के छुपे होने की आशंका
Anantnag Encounter: इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 14 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था.
Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के जिला अनंतनाग में सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. यह घटना शनिवार की है. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था.
जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद इलाके में छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इलाके में ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों के मुताबिक इलाके में कई आतंकी छिपे हो सकते हैं. हालांकि मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद अब अमानतुल्लाह खान ने दिया ये बयान
इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 14 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था.
Live TV: