मुंबई: एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचा. छात्रों के मुंबई पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बुखारेस्ट से कुवैत होते हुए सबह सात बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचा. यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से बुखारेस्ट के लिए रवाना हुआ था.



वहीं, भारतीय वज़ीरे खारजा जयशंकर ने भी ट्विटर कर कहा था, ‘ऑपरेशन गंगा अपनी सातवीं उड़ान के लिए आगे बढ़ी है.  182 भारतीय नागरिकों ने बुखारेस्ट से मुंबई की यात्रा शुरू कर दी है.’ 


ये भी पढ़ें: 105 रुपए महंगी हुई रसोई गैस, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ सिलेंडर


गौरतलब है कि भारत रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को 27 फरवरी से रोमानिया और हंगरी के रास्ते स्वदेश ला रहा है. रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं. बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा यह दूसरा निकासी विमान है.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)


Zee Salaam Live TV: