Asaduddin Owaisi opposition parties: अक्सर भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर बरसने वाले AIMIM चीफ विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हुए हैं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां मुसलमानों को मौका नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां मुस्लिम नेताओं को अपने मुद्दे भी नहीं रखने देती हैं. उन्होंने कहा कि मैं सेक्युलरिज्म नहीं मानूंगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए असदुद्दीन उवैसी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत पार्टियों पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि "अल्पसंख्यक और दिलत लोगों के लिए कोई आवाज नहीं उठाता और इस तबके का कोई नेता है. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के पॉलिटिकल सेक्युलरिज्म को कभी नहीं मानूंगा."


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि "मैं ना ही नेशनल लीडर हूं और न तो मुसलमानों का नेता हूं. उन्होंने कहा कि देश में सबका नेता है लेकिन मुस्लिमों का नेता कोई नहीं है. इतना ही नहीं मुस्लिम नेताओं को मुद्दे रखने का मौका नहीं दिया जाता. पार्टियां मुस्लिम नेताओं को अपने मुद्दे रखने का मौका नहीं देतीं."


यह भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह के मामले पर आया कानून मंत्री का रिएक्शन, बताया ऐसे हल होगा ये मसला


असदुद्दीन ओवैसी ने इल्जाम लगाया कि "साजिशन मुसलमानों को पीछे रखा गया है और कोशिश की गई है कि उनका नेता न हो." असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टियों में मुस्लिम सांसदों की संख्या के बारे में बात करते हुए कहा कि "पॉलिटिकल सेक्युलरिज्म को न मानते हुए मैं केवल संविधान के सेक्युलरिज्म को मानूंगा."


जब ओवैसी से माफिया अतीक अहमद की पत्नी को AIMIM में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अतीक पत्नी AIMIM में थीं लेकिन वे समाजवादी पार्टी का सहयोग करने लगी थीं. जब शाइस्ता और उनके बेटे असद को पार्टी में शामिल किया गया तो उनपर कोई केस नहीं था. इसके साथ ही अतीक अहमद की हत्या पर ओवैसी ने कहा कि ये टेरर मॉड्यूल है. ये देश के लिए खतरनाक है.


ओवैसी से जब अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "अतीक की पत्नी AIMIM में थीं लेकिन वे समाजवादी पार्टी का सहयोग करने लगी थीं. जब शाइस्ता और उनके बेटे असद को पार्टी में शामिल किया गया तो उनपर कोई केस नहीं था."


Live TV: