नई दिल्ली: यह तो आपको मालूम ही होगा कि पाकिस्तान (Pakistan Independence Day) में भारत से एक दिन पहले आजादी का जश्न मनाया जाता है. भारत में जहां 15 अगस्त (15 August) के आजादी का जश्न मनाया जाता है. वहीं पाकिस्तान में 14 अगस्त (14 August Pakistan Independence Day) को मनाया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में 14 अगस्त को मनाया जाता है आजादी का जश्न, जानिए क्या इसके पीछे की वजह


कहा जाता है कि पाकिस्तान साल 1948 से अपने देश में 14 अगस्त (14 August) को आजादी का जश्न मनाने लगा था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि पाकिस्तान की आजादी के दिन यानी 14 अगस्त को रमजान (Ramadan) का महीना चल रहा था और उस दिन 27वां रोजा था. इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक रमजान की 27वीं शब बहुत मुबारक माना जाता है. इस शब को शब-ए-कद्र (Shabe Qadr) कहा जाता है. 


क्या है शबे कद्र (What is Shabe Qadr)
बता दें कि रमजान की आखिरी दस दिनों में शबे कद्र की तलाश की जाती है. शबे कद्र को ही मुकद्दस कुरआन (Quran) मुकम्मल हुआ था. हालांकि इसको लेकर कोई कंफर्म तारीख नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि रमजान के आखिरी 10 दिनों में के अंदर 21वीं, 23वीं, 25वीं 27वीं और 29वीं रात में से किसी एक दिन शबे कद्र होती है. इन सभी तारीखों में 27वीं रात को ज्यादा अहम माना जाता है. 


ZEE SALAAM LIVE TV