UP-Bihar के मजदूरों से भरी ट्रेन पर हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान, अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक ISI के आतंकियों से जुड़े ऑपरेटिव ने पंजाब में एक आतंकी को टाइमर के साथ बम देने की बात कही है. साथ ही कहा है कि वो इसके तारों को जोड़कर उन ट्रेनों में बम लगाए, जिनसे यूपी-बिहार के मजदूर सफर करते हैं
नई दिल्ली: भारत से हर मुद्दे पर शिकस्त का सामना करने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस) भारत में एक और घिनौनी करतूत को अंजाम देने की फिराक में है लेकिन भारतीय इंटेलीजेंस ने पाकिस्तान की इस हरकत पर भी पानी फेर दिया है.
इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बताया है कि आईएसआई (इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस) के एक ऑपरेटिव ने एक आतंकवादी से उन ट्रेनों (Trains) को निशाना बनाने के लिए कहा है, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के मज़दूर सफर करते हैं. इसे लेकर संबंधित एजेंसियों को अलर्ट (Alert) भी कर दिया गया है.
यह भी देखिए: बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर NIA की छापेमारी, जानिए क्या है मामला
भारत में अशांति फैलाने के मकसद से पाकिस्तान इस हरकत को अंजाम देने को कोशिश में है. जानकारी के मुताबिक ISI के आतंकियों से जुड़े ऑपरेटिव ने पंजाब में एक आतंकी को टाइमर के साथ बम देने की बात कही है. साथ ही कहा है कि वो इसके तारों को जोड़कर उन ट्रेनों में बम लगाए, जिनसे यूपी-बिहार के मजदूर सफर करते हैं.
यह भी देखिए: Mia Khalifa ने शेयर कीं ताजा तस्वीरें और VIDEO, बढ़ा इंटरनेट का पारा, आप भी देखिए
पाकिस्तान हरकत के पहले से खुफिया जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के पुलिस थानों एक खत लिखकर उन्हें अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही कहा गया है कि वे रेलवे प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन के साथ राब्ते में रहकर लगातार इस हालात को लेकर चौकस रहें ताकि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को रोका जा सके.
ZEE SALAAM LIVE TV