एक जानकारी के मुताबिक एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में NIA के अलावा आईबी और Raw भी शामिल है.
Trending Photos
श्रीनगर: नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में रविवार को छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसी के अधिकारी राजधानी श्रीनगर और केंद्रशासित प्रदेश के बारामूला और अनंतनाग जिलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक यह रेड दस साल पुराने एक केस के संबंध में की जा रही है, जिसका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल (ISIS Module Case) से है.
Visuals from Anantnag: NIA raids underway at multiple locations in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/njWgje2Y1Q
— ANI (@ANI) July 11, 2021
एक जानकारी के मुताबिक एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में NIA के अलावा आईबी और Raw भी शामिल है.
अनंतनाग की बात करें तो यहां दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में एनआईए की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
➤ गिरफ्तार किए गए लोगों में जावेद अहमद मीर पुत्र मोहम्मद शबन मीर निवासी सनसूमा उम्र 28 वर्ष.
➤ उमर भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मगरे मोहल्ला अचबल प्रो. अचबल में रेडीमेड गारमेंट दुकानदार.
➤ ओवैस अहमद भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मगरे मोहल्ला अचबल. उम्र लगभग 26 वर्ष, योग्यता स्नातक, पेशे लैब तकनीशियन.
➤ तनवीर अहमद भट पुत्र गुल मोहम्मद भट निवासी गोरी मोहल्लाह अचबल उम्र 26 वर्ष, योग्यता मैट्रिक, काम दुकानदार.
➤ मोहम्मद अमीन मलिक के पुत्र जीशान अमीन मलिक निवासी अचबल उम्र 22 साल, योग्यता बीए और पेशे से जंगल मंडी अनंतनाग में चिकित्सा दुकानदार.
अपडेट के लिए बने रहें जी सलाम के साथ
ZEE SALAAM LIVE TV