नई दिल्लीः पंजाब से ताल्लुक रखने वाली एक महिला शिक्षाविद ने दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है. महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया था और पाक उच्चायोग के साथ ऑनलाइन वीजा अप्वाइंटमेंट बुक की थी. महिला प्रोफेसर का इल्जाम है कि इसी दौरान वहां एक कर्मचारी आया और उनसे निजी सवाल पूछने लगा. महिला ने कहा, "कर्मचारी ने मुझसे पूछा, “मेरी शादी क्यों नहीं हुई? मैं बिना शादी के कैसे रह सकती हूँ? मैं अपनी यौन इच्छा के लिए क्या करती हूं.“ महिला से यह भी पूछा गया कि क्या वह खालिस्तान का समर्थन करती है ? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेम्पोरेरी शादी करने की दी सलाह 
एक पाक अफसर ने महिला के अविवाहित होने की जानकारी होने के बाद उसे यह भी बताया कि मुसलमानों के कुछ संप्रदाय ऐसे हैं, जहां वह कुछ वक्त के टेम्पोरेरी शादी कर सकती हैं. पाक वीजा अधिकारी ने यह भी कहा कि एक मुसलमानों के लिए चार बार शादी करना आसान है. अफसर ने कहा कि यहां तक कि अगर हम एक से ऊब जाते हैं, तो हम दूसरी शादी कर सकते हैं. क्या आपका धर्म इसकी इजाजत देता है? क्या आपका धर्म विवाहेतर संबंधों की इजाजत देता है?“ महिला शिक्षाविद ने आगे कहा कि पाक उच्चायोग के अफसर ने उनसे सीधे पूछा, “क्या आपके पास कोई ऐसा शख्स है, जिसके साथ आप यौन संबंध बना सकती हैं?  अर नहीं तो आप साथी के बिना कैसे रह रही हैं?“

भारत के खिलाफ लिखने के लिए किया पैसों का ऑफर 
महिला का इल्जाम है कि वह इन सवालों से हैरत में पड़ गई और बहुत असहज हो गई. महिला ने कहा कि लगभग 45 मिनट तक उसके साथ यह यातना जारी रही, जिसमें उसने युद्ध की कहानियां भी सुनाईं और बताया कि कैसे लंबे अंतराल के बाद वापस आने वाले पुरुषों को सेक्स की जरूरत होती है ? पीड़िता ने अपने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट एक न्यूज एजेंसी से साझा करते हुए यह भी दावा किया है कि पाक अफसर ने उससे भारत सरकार के खिलाफ लिखने के लिए भी कहा और इसके बदले में पैसे की पेशकश की. 

भारत सरकार ने शिकायत पर नहीं लिया कोई एक्शन 
पीड़िता महिला ने उत्पीड़न और न्याय की मांग को लेकर विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन वहां से कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से संपर्क कर अपनी बात रखी है. 

पाक ने कहा हम मामले की कर रहे हैं जांच 
इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह दिल्ली में अपने उच्चायोग में 'अभद्र व्यवहार’ को लेकर भारतीय महिला के इल्जामों की जांच कर रहा है. 


Zee Salaam