Pandav Nagar Murder Case: पिता के कटे सिर को ठिकाने लगाता दिखा सौतेला बेटा; नया CCTV फुटेज
Pandav Nagar Murder Case: श्रद्धा क़त्ल केस की तरह ही दिल्ली के पांडव नगर में हुए अंजन दास क़त्ल मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नज़र आ रहा है कि मुल्ज़िम बेटा दीपक, प्लास्टिक की थैली हाथ में लिए हुआ है.
Pandav Nagar Murder Case: श्रद्धा क़त्ल केस की तरह ही दिल्ली के पांडव नगर में हुए अंजन दास क़त्ल मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नज़र आ रहा है कि मुल्ज़िम बेटा दीपक, प्लास्टिक की थैली लिए पहले मैदान में पहुंचता है. इसके बाद उस थैली से पिता की लाश के कटे हुए हिस्सों को निकालकर उन्हें ठिकाने लगाता है. ज़राए के मुताबिक़, दीपक ने अंजन दास के कटे हुए सिर को ठिकाने लगाया था. अभी तक लाश के छह टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं. वहीं दोनों मुल्ज़िम मां-बेटे पुलिस के शिकंजे में हैं.
क़त्ल के बाद लाश के किए टुकड़े
पुलिस के मुताबिक़, इसी साल अप्रैल के महीने में पूनम ने अपने बेटे दीपक की सहायता से अंजन दास का क़त्ल करने की साज़िश रची थी. पुलिस ने बताया कि 30 मई को दोनों मुल्ज़िमीन मां-बेटे ने उसे नींद की गोलियों के साथ शराब पिलाई. इसके बाद दोनों ने अंजन दास के जिस्म पर चाक़ू से कई वार किए. बाद में लाश के 10 टुकड़े करके उन्हें फ्रिज में रख दिया. मुल्ज़िमीन ने तीन से चार दिनों में अंजन दास के जिस्म के हिस्सों को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया.
मां-बेटे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
बता दें कि अंजन दास की कल्याणपुरी की रहने वाली उसकी पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक ने 30 मई को उसका कत्ल करके लाश को 10 टुकड़े में बांटा और उन्हें एक फ्रिज में रखा. पुलिस के मुताबिक़, अंजन दास अपनी सौतेली बेटी और दीपक की पत्नी पर ग़लत नज़र रखता था. साथ ही पत्नी पूनम की कमाई बिहार में अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों को भी भेज रहा था. पूनम और दीपक से पूछताछ करने पर दोनों ने क़त्ल की पूरी दास्तां बयान की. पूनम को शक था कि उसकी बहू और एक तलाक़शुदा बेटी पर अंजन ग़लत नज़र रखता है. फिलहाल पांडव नगर पुलिस थाने में आईपीसी की दफ़ा 302 और 201 के तहत दोनों मां-बेटे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Watch Live TV