Bihar News: बीवी से अलग रहते हैं सांसद पप्पू यादव, RS सांसद रंजीत रंजन का बड़ा खुलासा
Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने पप्पू यादव को धमकी दिया था. इस धमकी के बाद पप्पू यादव की बीवी और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने आज बड़ा बयान दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Bihar News: हाल में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी. उन्होंने एक्स पर घोषणा की थी कि अगर कानून इजाजत देगा तो वह लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे.
पप्पू यादव के इस धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने पप्पू यादव को धमकी दिया था. इस धमकी के बाद पप्पू यादव की बीवी और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने आज बड़ा बयान दिया है. रंजीत रंजन उनका या उनके परिवार का अपने पति और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
पप्पू यादव की बीवी ने क्या कहा?
पीटीआई के मुताबिक, पप्पू यादव के बयान पर उनकी बीवी रंजीत रंजन ने कहा, "पप्पू जी और मेरा अलग-अलग राजनीतिक करियर है और हमारे बीच मतभेद भी हैं. हम पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो भी बयान दिया है, उससे मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने इस घटना को कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा, "मेरा या मेरे परिवार का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है."
पप्पू यादव सलमान से मिलने गए थे मुंबई
गौरतलब है कि पप्पू यादव हाल ही में मुंबई गए थे. जहां मुंबई से लौटने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा था कि वह सलमान खान से नहीं मिल पाए, क्योंकि अभिनेता शहर के बाहर शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने कहा था, "वह निडर और बहादुर हैं और उन्होंने अपने काम और मानवता को पहली प्राथमिकता दी है. मैंने उनसे कहा कि मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं."
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.