Paresh Rawal on Bengali: परेश रावल ने `बंगालियों` को ऐसा क्या कहा? मांगनी पड़ गई माफी
Paresh Rawal on Bengali: परेश रावल एक बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की एक रैली के दौरान उन्होंने बंगालियों को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसकी वजह से उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है.
Paresh Rawal on Bengali: परेश रावल अपने बयान को लेकर घिरते आ रहे हैं. कई सियाली लीडरान उन पर हमलावर हैं. रैली के दौरान परेशरावल ने गैस सिलेंडर को लेकर एक बयान दिया था. अब इस बयान पर उन्होंने सफाई दी है. परेशरावल ने कहा है कि वह बंगालियों के बारे में नहीं बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बारे में बोल रहे थे. अगर मैंने किसी की भावनाओं को आहात किया है तो मैं माफी मांगता हूं.
क्या है मामला?
परेश रावल ने 29 नवंबर को वालसाड जिले में बीजेपी की एक रैली को खिताब किया. इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर की दामों का एक मुद्दा उठाया. परेश रावल ने कहा कि "गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन इनकी कीमतों में कमी आएगी. लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन क्या हो अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे महंगे आलू की क़ीमत जानकर होगी हैरानी; हज़ारों रुपये फ़ी किलो है दाम
इसी मामले को लेकर पेरश रावल ने लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया- हां, मछली को मुद्दा नहीं है, गुजराती खुद मछली बनाते हैं और खाते हैं. लेकिन मैं साफ कर दूं मेरा बंगाली का मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या है. लेकिन अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं माफी मांगता हूं.
गुजरात चुनाव हैं जारी
गुजरात में (Gujarat Election) पहले चरण का चुनाव पूरा हो गया है. दूसरे चरण का चुनाव 182 सीटों पर पांच दिसंबर को है. बता दें 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले परेश रावल का यह बयान आना गुजरात की सियासत में बड़ा बदलाव ला सकता है. हालांकि परेश रावल के इस बयान की काफी किरकिरी हो रही है. कई सियासी लीडरान उनपर हमलावर दिखाई दे रहे हैं.
Zee Salaam Live TV