Philippines News: फिलीपींस की राजधानी मनीला शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां की चाइनाटाउन परिसर में शुक्रवार की सुबह एक पांच मंजिला कमर्शियल और आवासीय इमारत में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम पार्षद नेल्सन टाय ने बताया कि इमारत में आग लगने से उसमें फंसे 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें इस इमारत के मालिक की पत्नी की भी मौत हो गई है. स्थानीय के मुताबिक सुबह 7:30 बजे इमारत में आग लगी और तुरंत की इसकी सूचना दमलकर्मियों को दी. फायर ब्रिगेड की टीम आग ने करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


इमारत में कैसे लगी आग?
इमारत के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर कैंटीन में पेट्रोलियम टैंक में विस्फोट हो गया, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. हालांकि, जांच कर रहे ब्यूरो ने अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की है. जिस सोसइटी के अंदर आग लगी है वहां के एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत को कुछ ताजीर अपना सामान स्टोक करने के लिए इस्तेमाल करता था.


फिलीपींस में आग लगने का रिकॉर्ड बेहद खराब
बता दें, इमारतों, घरों और दफ्तरों में अग्नि सुरक्षा लागू करने में फिलीपींस का रिकॉर्ड बेहद ख़राब है. पिछले साल अगस्त के ही महीने में एक आवासीय बिल्डिंग और गोदाम की इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि मई 2023 में राजधानी की ऐतिहासिक सेंट्रल पोस्ट ऑफिस इमारत में भीषण आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई थी. लेकिन 2017 में दक्षिणी दावाओ शहर में एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से 37 कॉल सेंटर एजेंट और एक सिक्योरिटी अफसर की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें:- अफ्रीका के टॉप तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में क्यों हो रहा प्रदर्शन? जानें कैसे हुई 13 लोगों की मौत