पीरियड्स के दर्द में राहत से लेकर बालों के झड़ने को रोकने तक, गुलमोहर के फूलों से मिलेंगे ये फायदे
बहुत से लोग अपने घरों में गुलमोहर का फूल लगाते हैं. यह काफी अच्छा फूल होता है. इस फूल को लगाने से घर की सुंदरता बढ़ जाती है. क्या आप जानते हैं गुलमोहर के फूल के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी काफी फायदेमंद होती हैं.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/24/2480457-gulmohar-5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
गुलमोहर के फूल बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें कई गुण होते हैं जो शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/24/2480456-gulmohar-4.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
गुलमोहर की पत्तियों का पाउडर बनाकर गरम पानी में मिलाकर इसका सेवन करने से बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिलता है और बाल स्वस्थ रहते हैं.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/24/2480454-gulmohar-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
गुलमोहर की पत्तियों के पाउडर को हफ्ते में 2 बार लगाएं और फिर कुछ ही दिनों में आपको इसका फायदा दिखने लगेगा. आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा.
गुलमोहर के फूल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते है और पेट में हो रहीं ऐंठन भी को कंट्रोल करते हैं.
गुलमोहर के फूलों का पाउडर बनाकर. उसमे थोड़ा सा शहद मिला लें फिर उसका सेवन करें. ऐसा करने से पेट में हो रही ऐंठन से राहत मिलती है.