गुमटी से उठ शानदार रेस्टोरेंट बना दिल्ली वाले `बाबा का ढाबा`, देखिए कायाकल्प की तस्वीरें
बाबा का ढाबा ने नया ढाबा खोला है, जिसमें उन्होंने इंटिरियर समेत बैठने का बेहतरीन इतेज़ाम किया है.
पहले एक छोटे सी दुकान में बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद खाना बनाया करते थे और लोग बाहर खड़े होकर खाया करते थे लेकिन नए ढाबे में कस्टमर्स के बैठकर खाने का इंतेज़ाम किया गया है.
वहीं कांता प्रसाद के लिए एक अलग से काउंटर लगाया गया है. जहां वो कुर्सी पर बैठते हैं. बाबा का कहना है कि वो इस रेस्टोरेंट में खाना बनाने के साथ -साथ हिसाब भी खुद ही देखेंगे.
नए ढाबे में इंटीरियर पर काफी काम किया गया है. रेस्टोरेंट की दीवारें बहुत खूबसूरत लग रही है. एक साइड की दीवार पर मोर की पंखों का डिज़ाइन बना हुआ है और उसी दीवार पर एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है.
बाबा की वीडिया वायरल होने से पहले वो कस्टमर्स की राह तकते थे लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडिया वायरल होने के बाद उनके पास कस्टमर्स की भरमार हो गई थी.
अभी भी उनके पास अच्छी खासी तादाद में कस्टमर्स आते हैं. जिसको देखते हुए उन्होंने 2-3 लोगों का स्टाफ रखा हुआ है.
खास बात यह बाबा ने अपने ढाबे सुधार जरूर किया है लेकिन उन्होंने अपने खाने के मेन्यू और कीमत पहले की तरह ही रखी है.