Black Rice: काले चावल से किसान कमा रहे लाखों, यह हैं फायदे
Black Rice: क्या आपको पता है कि सफेद चावल की तरह ही भूरा और काला चावल भी होता है? काले चावल की खेती भी दूसरे चावलों की तरह होती है.
1/6
Black Rice
काले चावल की नर्सरी मई में लगाई जाती है. जून के महीने में यानी कि बारिश के दिनों में इसकी रोपाई होती है.
2/6
Black Rice
काला चावल 5 से 6 महीने में तैयार हो जाता है. इसे भी सफेद चावल की तरह साफ-सुधरा कर लिया जाता है.
3/6
Black Rice
काले चावल की खेती भारत के कई राज्यों में होती है. जबसे ज्यादा इसकी खेती मणिपुर और असम जैसे राज्यों में होती है.
4/6
Black Rice
काले चावल में विटामिन बी और विटामिन ई होता है. यह हृदय रोग, अल्जाइमर और कैंसर से आपको बचाता है.
5/6
Black Rice
बाजार में काले चावल की कीमत 400 से 500 रुपये किलो तक है.
6/6
Black Rice
कई एशियाई देशों में काले चावल की डिमांड रहती है. उनमे से इंडोनेशिया एक है.