Photos: रोनाल्डो ने बीवी के साथ की सऊदी की सैर, शेयर की दिलचस्प फोटोज
Cristiano Ronaldo in Saudi Arabia: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सऊदी अरब के अल-नासर (Al-Nassr FC) से करार किया है. यानी अब वह अल-नासर (Al-Nassr FC) की तरफ से फुटबाल खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में वह सऊदी अरब पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अपने बीवी बच्चों के साथ सऊदी की सैर की है. उन्हें सऊदी अरब खूब भाया है.
Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने करियर का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप पिछले साल 2022 में खेला है. फीफा वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लाब अल-नासर (Al-Nassr FC) ज्वाइन किया है.
Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और अल-नासर के बीच हर साल 20 मिलियन यूरो (1800 करोड़ रुपये) की डील हुई है. अब रोनाल्डो और उनकी वाइफ जॉर्जिया अपने चारों बच्चों के साथ सऊदी अरब में रहने लगे हैं.
Cristiano Ronaldo
सऊदी अरब में कानून है कि कोई भी जोड़ा जो शादीशुदा न हो वह सऊदी में नहीं रह सकता है. अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें इसके लिए सजा दी जाएगी.
Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बिना शादीशुदा हैं और अपनी पार्टनर जॉर्जिया के साथ रहते हैं. रोनाल्डो के मामले में सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि वह विदेशी लोगों के मामलों में नरमी बरतेंगे.
Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पार्टनर जॉर्जिया जब सऊदी अरब पहुंचीं थीं तो उन्होंने अबाया पहना था. रोनाल्डो के 4 बच्चे हैं.
Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांच बैलोन डी'ओर (Ballon d'Or) पुरस्कार और चार यूरोपीय गोल्डन शूज़ जीते हैं. उन्होंने अपने करियर में 32 ट्रॉफी जीती हैं.