Heat Waves kills: लू और गर्मी से 300 से ज्यादा की मौत, हज़ारों लोग बीमार

उत्तर भारत के कई राज्य इस वक़्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पार पहुँच गया है. शुक्रवार को लू और गर्मी से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, वहीँ 1000 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं.

हुसैन ताबिश May 31, 2024, 21:00 PM IST
1/18

मुंबई में धूप से बचने के लिए छतरी का इस्तेमाल करती हुई लड़कियां... 

2/18

जालंधर में चुनाव कराने जाती हुई एक महिला धूप से बचने के लिए सर पर कागज़ रखकर चलती हुई. गर्मी की वजह से अबतक कई मतदान कर्मियों और सुरक्षा बालों की मौत हो चुकी है. 

3/18

पटना में अंतिम चरण का चुनाव कराने के लिए अपने बूथ पर छाता लगाकर जाती हुई महिला कर्मचारी. 

4/18

दिल्ली में गर्मी से बचाने के लिए अपनी मुर्गियों को तर करता हुआ एक दुकानदार. 

5/18

गर्मी की वजह से AC, कूलर और पंखें की बिक्री में इजाफा हो गया है.. दिल्ली में कूलर की एक दुकान और वहां अपनी प्यास बुझाता एक लड़का. 

6/18

गर्मी की वजह से राह चलना भी मुश्किल हो गया है. नागपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर राहगीरों को धूप से बचाने के लिए हरे परदे का इंतज़ाम किया गया है... 

7/18

गर्मी की वजह से काम-धंधे भी प्रभावित हुए हैं.. बनारस के घाट पर तेज धूप और गर्मी की वजह से पसरा सन्नाटा. 

8/18

इलाहाबाद में गर्मी से निढाल होकर अपने रिक्शे पर सोता हुआ एक रिक्शा चालक. 

9/18

बीकानेर में सार्वजनिक पेयाऊ से अपनी प्यास बुझाता हुआ एक आदमी. 

10/18

दिल्ली में गर्मी को देखते हुए लोग जगह-जगह पर मुफ्त पानी और शरबत पिलाने का काम कर रहे हैं. 

11/18

गर्मी की वजह से तालाब की मछलियां तक मर रही है. कई जानवर मर चुके हैं. बीकानेर में प्यास बुझाते हुए हिरन. 

12/18

गर्मी की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग रही है. इसे रोकने के लिए उसके पास पंखे और कूलर लगाए जा रहे हैं. प्रयागराज में ट्रांसफार्मर को ठंडा करता हुआ कर्मचारी. 

13/18

गर्मी की वजह से पानी के प्राकृतिक स्रोत सूख गए हैं और भूजल का वाटर लेवल नीचे खिसक गया है. 

14/18

भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली और राजस्थान सहित देश के अलग- अलग राज्यों में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है. 

15/18

गर्मी की वजह से 1000 से ज़यादा लोग हीट स्ट्रोक के शिकार हुए हैं. 

16/18

गर्मी की वजह से देशभर में लगभग 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 

17/18

दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 52.5 डिग्री तक पहुँच गया है.

18/18

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link