चुटकियों में बांधे श्वेता तिवारी जैसी साड़ी, दिखेंगे एक दम स्लिम ट्रिम
श्वेता तिवारी आज भी एक दम कमाल की दिखती हैं. अगर आप भी उनके जैसी दिखना चाहती हैं, तो उनकी जैसी साड़ी आप भी बांध सकती हैं . आइए जानते हैं.
1/6
प्लेट्स चेक करें
नेट वाली साड़ी की प्लेट्स आप पहले से ही बना कर छोड़ दें और श्वेत तिवारी जैसे पहन लें.
2/6
पल्लू सेट
साड़ी के पल्लू को फटाक से आप बिना बेल्ट के स्टाइल कर सकते हैं. इससे वो फटाक से सेट हो जाएगा.
3/6
रेडीमेड साड़ी
अगर आपको साड़ी पहनने में दिक्कत होती है तो आप रेडीमेड साड़ी भी पहन सकती है.
4/6
प्लेन साड़ी
अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो खुला पल्ला ले सकती हैं. इससे साड़ी जल्दी बंधेगी और समय भी बचेगा.
5/6
हल्की साड़ी
हल्की साड़ी को सेफ्टी पिन की मदद से आप साड़ी बांध लें. बस ध्यान रहे साड़ी को टाइट ना बांधे वरना फटने का डर रहेगा.
6/6
रफल साड़ी
रफल साड़ी आज-कल बहुत ट्रेंड में चल रही है. अगर आप उसे पहन रहीं है तो प्लेट्स के बदले में रफ़ल्स को एक के ऊपर एक रैप कर लें.