इन देशों की करेंसी है सबसे कमजोर, भूखों मर रहे यहां के लोग

Cheapest Currency in The World: दुनियाभर में कई देश ऐसे हैं जहां की करेंसी बहुत महंगी है. तो वहीं कुछ देश ऐसे हैं जहां की करेंसी बहुत कमजोर है. आज हम बात करेंगे कि दुनिया में सबसे कमजोर करेंसी कि देश की है.

सिराज माही Aug 06, 2023, 07:23 AM IST
1/7

IRR

ईरान की करेंसी (IRR) दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी है. भारत के एक रुपये के मुकाबले ईरान की करेंसी 516 (IRR) है.

2/7

VND

थोड़ी थोड़ी सी ज्यादा कीमत वियतनाम की करेंसी है. जिसे वियतनामी डोंग (VND) के नाम से जाना जाता है. भारत के 1 रुपये के बदले 284 VND देने पड़ते हैं.

3/7

SLL

सिएरा लियोनियन लियोन (SLL) अफ्रीकन करेंसी है. इसकी कीमत भी काफी कम है. भारत के 1 रुपये के मुकाबले इसकी कीमत 278 SLL है.

4/7

LAK

लाओ या लाओटियन किप (LAK) लाओस की करेंसी है. भारतीय रुपये के मुकाबले इस करेंस की की कीमत 212 (LAK) है.

5/7

IDR

इंडोनेशिया भी गरीब देशों में शुमार होता है. यहां की करेंसी इंडोनेशियन रुपया (IDR) भी काफी सस्ती है. यहां के 179 IDR भारत के एक रुपये के मुकाबले है.

6/7

UZS

पिछले 7 सालों से उजबेकिस्तान की करेंसी उज्बेकिस्तानी सोम (UZS) में सुधार नहीं हुआ है. भारत के एक रुपये के मुकाबले यहां के लोगों को 139 UZS खर्च करने पड़ते हैं.

7/7

GNF

गिनी देश की करेंसी गिनी फ्रैंक (GNF) भी काफी सस्ता पैसा है. भारत के एक रुपये के बदले यहां के लोगों को 105 GNF खर्च करने पड़ते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link