इन देशों का पैसा है सबसे महंगा, इतने नंबर पर भारत
दुनिया में कई ऐसे मुल्क हैं जिनकी कीमत भारत के रुपयों से कहीं ज्यादा है. दुनिया में सबसी महंगी करेंसी कुवैत की है. कुवैत की एक दीनार की कीमत 200 रुपये से भी ज्यादा है.
Currency
कुवैत दीनार (KWD) दुनिया का सबसे महंगा पैसा है. एक दीनार की कीमत भारत में 267.36 रुपये है.
Currency
बहरीन दीनार (BHD) की कीमत भी काफी ज्यादा है. एक बहरीन दीनार की कीमत 217.72 रुपये है.
Currency
एक ओमानी रियाल (OMR) की कीमत भारतीय रुपयों में 213.13 है. हालांकि इन दिनों ओमान की आर्थिक हलात ठीक नहीं है.
Currency
महंगी करेंसी के बारे में बात करें तो जॉर्डेनियन दीनार (JOD) काफी महंगा है. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 115.83 रुपये है.
Currency
ब्रिटिश पाउंड (GBP) की कीमत भारतीय रुपयों में 105.94 रुपये है.
Currency
महंगी करेंसिंयों के मामले में जिब्राल्टर भी आता है. भारतीय रुपयों में एक जिब्राल्टर पाउंड (GIP) की कीमत 105.96 है.
Currency
केमैन आईलैंड डॉलर (KYD) भी महंगी करेंसियों में शुमार होता है. इसकी एक डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में 98.43 रुपये है.