जानें किचन में कौन सी चीजें कभी नही होती है एक्सपायर
किचन में रखी हर चीज पर भलें ही एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जो कभी एक्सपायर नहीं होती है. आइए देखतें हैं वे कौन सी चीजे है-
1/6
विनेगर
विनेगर एक ऐसी चीज है जो सालों तक चलती है. आप इसे फ्रीज में रखकर सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
2/6
सोया सॉस
सोया सॉस एक ऐसी चीज है जिसे आप कई सालों तक रख सकते है.यह कभी भी खराब नहीं होता है.
3/6
शहद
शहद की शीशी में एक्सपायरी डेट जरूर लिखी होती है लेकिन ये कभी एक्सपायर नहीं होती है.
4/6
चीनी और नमक
चीनी और नमक भी एक ऐसी चीज है जो कभा भी एक्सपायर नहीं होती है, आप इन्हें लंबे समय तक इस्तमाल कर सकते है.
5/6
चावल
चावल का इस्तेमाल भी काफी लंबे समय तक कर सकते हैं. बस इन्हें नमी लगने से बचाना है.
6/6
दाल
दाल की भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है, बस इसे नमी से बचाकर रखना चाहिए.