कोटा का ऑक्सीजन सिटी पार्क है बेहद ही लाजवाब, कीमत जान रह जाएंगे दंग
कोटा का ऑक्सीजन सिटी पार्क 2024 के वेलकम के लिए तैयार हैं. यह बेहद ही सुंदर पार्क है. जो एक बार यहां आएगा वो बार-बार आना चाहेगा. आइए देखते हैं इस पार्क की शानदार तस्वीरें.
ऑक्सीजन सिटी पार्क एक बहुत ही सुंदर पार्क है. यहां की कलाकृतियां, तमाम पक्षी और अनगिनत पेड़-पौधें इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लगा रहें है.
यह पार्क बेहद ही मजेदार है. 13 दिसंबर को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्क का लोकार्पण किया एक्सरसाइज की और नौका का शानदार मजा भी लिया.
इस पार्क में अभी तक हजारों लोगों ने दस्तक दे दी है. यह पार्क एक दम मजेदार है. इस पार्क का लाभ आप भी उठा सकते हैं. यहां का खुसनुमा माहोल, म्यूजिक और अन्य चीजों के बीच रहकर आप तनावमुक्त रह सकते हैं.
इस पार्क में बहुत सी खास बातें हैं. यह 30 हेक्टेयर में बना है और इसे बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपए लगे हैं.
इस पार्क में करीब 2 लाख से ज्यादा पौधें लगाए गए हैं. इस पार्क को तैयार होने में 800 दिन का समय लगा और तो और यहां पर 1.25 किलोमीटर का लंबा जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है.
कोटा सिटी ऑक्सीजन एक बहुत ही अच्छा पार्क है. इस पार्क में 10 मीटर की ऊँचाई पर 45X45 मीटर का शानदार बतख के लिये तालाब बनाया गया है. वहीँ, पार्क में एक झरना और दो स्टोन ब्रिज भी हैं. इन सबके साथ पार्क में घास को भी कई रूपों में बेहद ही अच्छे से लगाया गया है.