8 माह के बेटे को बीच सड़क में कुल्हाड़ी से काटकर बोली मां- यह बकरा था, जिसका था उसने ले लिया

अशोकनर: एक कलयुगी मां ने अपने 8 माह के बच्चे को बीच सड़क पर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका कत्ल कर दिया. उसने तब तक मासूम पर हमले किए जब तक बच्चे की मौत नहीं हो गई.

1/5

कलेजा कंपाने वाला ये मामला चंदेरी थाना क्षेत्र के चुरारी गांव से सामने आया है. खुद के बेटे का कत्ल करने के बाद मुल्ज़िम मां ने जो बात कही वो हैरान करने वाली है. ये वारदात बीते दिन 16 जनवरी की बताई गई है.

2/5

क्यों उठाया ऐसा कदम

महिला ने अपने ही बेटे का कत्ल क्यों किया इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. गांव वालों से लेकर परिवार के लोग हैरान हैं कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया. हालांकि मुल्ज़िम महिला की बहन के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने कहा कि 'यह बकरा था, जिसका था उसने ले लिया, उसने मुझे बाहर बुलाया था.'

यह भी पढ़ें: 51 साल की जेनिफर लोपेज ने न्यूड होकर शूट कराया गाना, देखिए HOT SONG

3/5

मुल्ज़िम की बहन रोशनी लोधी के मुताबिक जब हम लोग घर में थे तभी मेरी बहन बच्चे को लेकर अचानक बाहर गई. जब मैं बाहर उसे देखने गई तो रोड पर बच्चा डला हुआ था और उसके पास कुल्हाड़ी भी पड़ी थी. जब पास जाकर देखा तो बच्चे की मौत हो चुकी थी.

4/5

जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो एसपी खुद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गए. एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया. मुल्ज़िम महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. 

5/5

उसका किसी रामपाल बाबा कनेक्शन है, जो फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस का मानना है कि महिला जेल में बंद एक बाबा से प्रभावित बताई जा रही है. महिला ने पुलिस को बताया कि वो मेरा बेटा नहीं बकरा था, इसलिए काट दिया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link