लाज का घूंघट छोड़ मुस्लिम औरतों ने धूप और गर्मी में घर से निकलकर डाला वोट
नई दिल्ली : तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को खत्म हो गयी. देश की 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. ख़ास बात ये है कि इसमें मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.. धूप और गर्मी की परवाह किये बिना औरतों ने वोट डाले. हम मुल्क के कुछ शहरों से मुस्लिम औरतों की तस्वीर आपसे शेयर कर रहे हैं, जहाँ उन्होंने शर्मो-हया छोड़ घर से बाहर निकलकर वोट किया.
बिहार
बिहार के खगड़िया में ही वोट डालने के बाद निशान दिखाती हुई एक दूसरी महिला.
खगड़िया
बिहार के खगड़िया में वोट डालने के बाद निशान दिखाती हुई एक महिला.
मणिपुर
मणिपुर में वोट डालने के बाद ऊँगली में लगे निशान को दिखाती हुई एक महिला.
मुर्शिदाबाद
मुर्शिदाबाद में वोट डालकर निशान दिखाती हुई एक महिला.
पश्चिम बंगाल
मुर्शिदाबाद में वोट डालने के बाद सेल्फी लेती हुई मुस्लिम महिलाएं और लड़कियां.
फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेती हुई मुस्लिम समाज की फर्स्ट टाइम वोटर्स लड़कियां.
कर्नाटक
कर्नाटक में वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतज़ार करती मुस्लिम महिलाएं.
बरेली
बरेली में वोट डालने के बाद निशान दिखाती एक महिला और लाइन में अपनी बारी के इंतज़ार में महिलाओं का एक समूह.
भोपाल
भोपाल के एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतज़ार करती और लाइन में खड़ी महिलाएं.
भोपाल
भोपाल में वोट डालकर बाहर आने के बाद निशान दिखाती हुई महिला.
भोपाल
भोपाल में वोट डालने के बाद अपनी ऊंगलियों पर लगे निशान दिखाती हुई हिजाब में दो महिलाएं.