Photos: आम नहीं हैं पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट; एप्पल से लेकर इन कंपनियों में किया काम

PV Sindhu Husband: पीवी सिंधू भारत की जबरदस्त बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने हमेशा अपने करियर पर ध्यान दिया. अब वह शादी करने जा रही हैं. उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता हैं. दत्ता पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में काम करते हैं.

सिराज माही Tue, 03 Dec 2024-4:44 pm,
1/9

पीवी सिंधू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इसी महीने राजस्थान के उदयपुर में उनकी शादी होगी. शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू होंगी और हैदराबाद में रिसेप्शन होगा.

2/9

शुरू होगी ट्रेनिंग

इसके बाद सिंधु आगामी महत्वपूर्ण सत्र के लिए अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगी. अब इस खबर को पढ़ने के बाद आपने मन में पहला सवाल यही होगा कि आखिर उनका होने वाला पति कौन है? 

3/9

कौन है पति?

दरअसल, ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक में देश का नाम रोशन करने वाली इस खिलाड़ी ने शादी की खबरों से सबको हैरान कर दिया. उनकी लव लाइफ या रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई जानकारी सामने नई आई. 

4/9

वेंकट दत्ता साई

हमेशा उनका पूरा फोकस अपने खेल और करियर पर रहा. वह किसी को डेट भी नहीं कर रही थीं. हालांकि, उनकी शादी एक ही महीने के अंदर तय हो गई. सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

5/9

वेंकट दत्ता की पढ़ाई

उनके मंगेतर वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है. उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

6/9

ऐप्पल में किया काम

उन्होंने जेएसडब्ल्यू के साथ समर इंटर्न के साथ-साथ इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया. 2019 से, वह सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि पोसाइडेक्स में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं.

7/9

पहले से जानते थे

सिंधु के पिता पीवी रमना से मिली जानकारी के अनुसार, "दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है."

8/9

स्वर्ण पदक जीता

सिंधु 2019 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं. वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय व्यक्तिगत एथलीट हैं. 

9/9

रियो में कामयाबी

2016 रियो ओलंपिक में, उन्होंने रजत पदक जीता, ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. 2020 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में सिंधु के नाम पांच पदक हैं, जिससे वह एकल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल दो महिलाओं (चीन की झांग निंग के साथ) में से एक हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link