Sushmita Sen Lalit Modi dating: सुष्मिता सेन और ललित मोदी की वायरल हो रही हैं यह 10 तस्वीरें

Sushmita Sen Lalit Modi dating: ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ललित ने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. आपको बता दें ललित ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सुष्मिता संग रिश्ते को कुबूल किया है.

1/10

ललित के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोचा कि शायद सुष्मिता और ललित ने शादी कर ली है. जिसके बाद लोगों ने कपल को शादी के बधाई देने लगे.

2/10

ऐसा देख ललित मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने शादी नहीं की है और वह जल्द ही करेंगे.

3/10

ललित और सुश्मिता की तस्वीरें सामने आने के बाद सब हैरान हैं. किसी को इस बात की भनक नहीं थी.

 

4/10

ललित ने सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाइंट पर भी शेयर की हैं.

5/10

आपको बता दें सुष्मिता सेन 1994 में मिस युनिवर्स का खिताब जीती थीं.

6/10

आपको बता दें ललित कुमार मोदी आईपीएल के अध्यक्ष और कमिशनर रह चुके हैं.

7/10

ललित मोदी अगर सुष्मिता सेन से शादी करते हैं तो उनकी यह दूसरी शादी होगी.

8/10

उनकी पहली शादी 17 अक्टूबर 1991 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम मीनल था. मीनल एक तलाकशुदा महिला थीं जिनके एक बच्ची भी है. जिसका नाम करीमा है.

9/10

ललित मोदी बड़े बिजनेसमन्स में शुमार होते हैं. उनके कई बिजनेस हैं जैसे मोदी इंटरप्राइज़ेज़. ललित गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निर्देशक भी हैं.

10/10

इस मामले में अभी सुष्मिता सेन का कोई बयान सामने नहीं आया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की वह इस मामले को लेकर क्या कहती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link