ठंड में फट जाते हैं हाथ, अपनाएं ये आसान 6 उपाय
अक्सर ठंड के मौसम में काम करने से लोगों के हाथ फटने लगते हैं और वह धीरे-धीरे कुछ ज्यादा ही ड्राई हो जाते हैं. आइए जानते हैं इस समस्या से निजात पाने के शानदार उपाय.
नहाते या हाथ धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे पानी न ज्यादा ठंडा हो न गरम, क्योंकि इससे त्वचा बेजान हो जाती है और फटने लगती है.
अगर ठंड के मौसम में हाथ फटने की समस्या से परेशान हैं तो घी और शहद का लेप बनाकर लगा लें. इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी.
फट रहे हाथों पर बादाम का तेल लगाना भी फायदेमंद साबित होता है. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है और अच्छी दिखती है.
एलोवेरा जेल लगाने से भी फट रहे हाथों की समस्या से छुटकारा मिलता है. एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर माना जाता है.
फट रही त्वचा से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले सरसों का तेल लगा लें. ऐसा करने से त्वचा नहीं फटती है और चमकदार भी हो जाती है.
वैसलीन भी एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है. इसे हाथों पर लगाने से हाथ नहीं फटते हैं. आप इसे मुंह पर भी लगा सकते हैं.