महाविकास अघाड़ी में CM पद का उम्मीदवार नहीं मिलने पर PM मोदी का तंज; कहा ड्राइवर के लिए झगड़ा
PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यहां सियासी सरगर्मियां जारी हैं. यहां पीएम मोदी ने माहविकास अघाड़ी पर तंज कसा है. उनका कहना है कि महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में पहिया नहीं है लेकिन इस गाड़ी में ड्राइवर के लिए लड़ाई हो रही है.
PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली को खिताब करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है, लेकिन ड्राइवर के लिए झगड़ा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को, भाजपा को, महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई सालों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. अगले 5 साल महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है. दूसरी तरफ महाअघाड़ी की गाड़ी में वैसे भी न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है. चारों तरफ से भांति-भांति के हॉर्न सुनाई दे रहे है.
पीएम ने महाराष्ट्र के लोगों का मांगा आशीर्वाद
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र से मैंने जब भी कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं आपके बीच यहां धुले आया था. मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी. आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं. धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं.
महिलाओं को गाली दे रहे लोग
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को खिताब करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत की तरफ से शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा. ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते. पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं. कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है. महाराष्ट्र की माता-बहनें कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकतीं."
लाडली बहिन योजना
पीएम मोदी ने आगे कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. महायुति सरकार की 'लाडली बहन योजना' की चर्चा सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है. कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे." उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार है.