PM Modi on Kolkata Rape Case: कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. पूरे देश में इस भयावह कृत को लेकर गुस्सा है और हर कोई आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर प्रोटेस्ट हो रहा है. अब पीएम मोदी ने लाल किले से साफ कर दिया है कि ऐसा काम करने वालों के लिए फांसी की सज़ा है.


क्या है कोलकाता रेप केस?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप किया गया और फिर उसका बेरहमी से मर्डर कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके गुप्तांग, आंखों और कान से खून बह रहा था. इसके साथ ही उसकी पेल्विक गर्डल और गर्दन की हड्डी तोड़ी हुई थी. शरीर से 150 ग्राम सीमन की भी पुष्टि हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


क्या बोले प्रधानमंत्री?


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्रचीर से कहा, "मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपने दुख को ज़ाहिर करना चाहता हूं. एक समाज के तौर पर हमें महिलाओं पर हो रहे ज़ुल्म के बारे में संजीदगी से सोचना होगा, मुल्क में इसके खिलाफ आक्रोश है. मैं इस गुस्से को महसूस कर सकता हूं. देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा.



इनके खिलाफ जल्द से जल्द हो कार्रवाई


पीएम मोदी ने आगे कहा,"महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो, इन राक्षसी कामों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले. यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए बेहद जरूरी है. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जब बलात्कार और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं होती हैं, तो इसकी व्यापक चर्चा होती है. लेकिन जब ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा मिलती है, तो यह खबरों में नहीं आता, बल्कि एक कोने में सीमित रह जाता है. 


इसका मतलब है फांसी


उन्होंने आगे कहा," वक्त की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा हो ताकि ऐसा करने वालों को यह समझ में आए कि इसका मतलब है फांसी. मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है."