महाराष्ट्र में जीत के बाद क्या पास होगा वक्फ बिल? PM के इशारे को समझें
Waqf Amendment Bill: महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेता और पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड पर हमला बोला है. उनके बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब संसद में वक्फ बिल पास जो जाएगा.
Waqf Amendment Bill: महाराष्ट्र में भाजपा ने 288 में से 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. इससे भाजपा पुरजोश है. पीएम मोदी ने भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि "50 सालों में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए यह सबसे बड़ी जीत है." पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को खिताब करते हुए कहा कि जीत का पैगाम एकजुटता है. उन्होंने कहा "एक हैं तो सेफ हैं."
वक्फ पर निशाना
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को खिताब करते हुए कहा कि "कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया, वो संविधान निर्माताओं के साथ विश्वासघत है और ये विश्वासघात मैं बहुत जम्मेदारी से साथ बोल रहा हूं. दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला. तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए. इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है. बाबासाहेब के संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लालच में ऐसी व्यवस्था बनाई, ताकि उसका वोट बैंक बढ़ सके."
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में इन सीटों पर बेहद कम वोटों से हुई हार-जीत; इस सीट के नतीजों ने चौंकाया
कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने वक्फ पर बोलते हुए कहा कि "पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे. हालत ये थी कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते दिल्ली के आसपास की अनेकों संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं. सच्ची पंथनिरपेक्षता को कांग्रेस ने मृत्यु दंड देने की कोशिश की. सत्ता की लालच में कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की भीवना को चूर-चूर कर दिया. कांग्रेस की प्राथमिकता आज सिर्फ परिवार है."
क्या पास होगा बिल?
कयास लगाए जा रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल जल्द ही पास होगा. 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. सबकी नजरें इस बिल पर हैं. हालांकि वक्फ संशोधन बिल पर संसदीय समिति विचार कर रही है. बिल पर समिति की 27 बैठकें हो चुकी हैं. इस सत्र में संसदीय समिति वक्फ संशोधन बिल पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल भाजपा नेता किरण रिजिजू ने संसद में पेश किया था. इसके बाद इस बिल पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. इसके बाद ये बिल संसदीय समिति के पास भेज दिया गया था.