अलीगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वज़ीरे आज़म मोदी के अलीगढ़ में दिए गए खिताब को चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, वज़ीरे आज़म मोदी ने आज अलीगढ़ में महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की संगे बुनियाद रखी. इसके बाद वज़ीर आज़म मोदी ने अपने खिताब में यूपी हुकूमत की जमकर तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में शासन में 'गुंडों और माफियाओं' की मनमानी चलती थी, लेकिन अब वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ की कियादत में चीजें बदल गई हैं और ऐसे गुंडे अफराद सलाखों के पीछे हैं.


अलीगढ़ में मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की संगे बुनियाद रखने के बाद एक समारोह में मोदी ने कहा, 'मुझे याद हैं, जब 2017 से पहले गरीबों की तरक्करी की हर योजना में यहां बाधा डाली जाती थी. एक-एक योजना लागू करने के लिए दर्जनों बार केंद्र की तरफ से चिट्ठी लिखी जाती थी, लेकिन यहां उस गति से काम नहीं होता था. यह मैं 2017 से पहले की बात कर रहा हूं. उत्तर प्रदेश के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे. किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था. आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से उत्तर प्रदेश के विकास में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया राजा महेंद्र यूनिवर्सिटी का शिलान्‍यास, बोले- 20वीं सदी की गलतियां सुधारी जा रही हैं


 


उन्होंने कहा, 'एक दौर था जब यहां शासन-प्रशासन गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब वसूली करने वाले, माफिया राज चलाने वाले सलाखों के पीछे.' पिछली सरकारों को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करते हुये मोदी ने कहा, 'मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खास तौर पर याद दिलाना चाहता हूं कि इसी इलाके में चार-पांच साल पहले लोग अपने ही घरों में डर कर जीते थे. बहन-बेटियों को घर से निकलने में, स्कूल तथा कॉलेज जाने में डर लगता था. जब तक बेटियां घर वापस न आएं, माता-पिता की सांसे अटकी रहती थीं. जो माहौल था, उसमें कितने ही लोगों को अपने पुश्तैनी घर छोड़ कर जाना पड़ा, पलायन करना पड़ा. आज उत्तर प्रदेश में कोई अपराधी ऐसा करने से पहले कई बार सोचता है. योगी जी की सरकार में गरीब की सुनवाई भी है, गरीब का सम्मान भी है.'


वज़ीरे आज़म ने उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, 'योगी जी की कियादत में उत्तर प्रदेश की बदलती कार्यशैली का एक बड़ा प्रमाण हैं, सभी को (कोविड-19 रोधी) टीके मुफ्त में मुहैया कराने की मुहिम. उत्तर प्रदेश में अभी तक आठ करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराक दी जा चुकी है. एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के नाम है. वायरस के इस संकट काल में गरीब की चिंता सरकार की पहली तरजीह है. गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिये जो काम दुनिया के बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए, वह आज भारत कर रहा है, यह हमारा उत्तर प्रदेश कर रहा है.'


ये भी पढ़ें: Defamation Case: कंगना नहीं पहुंचीं कोर्ट, तो नाराज़ जज ने दी गिरफ्तारी की वारनिंग


गौरतलब है कि वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले अलीगढ़ में मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अलीगढ़ नोड और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया था. इस मौके पर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)


Zee  Salaam Live TV: