नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान कई अहम बातों पर देशवासियों का ध्यान दिलाया. पीएम मोदी ने देशवासियों से लापरवही न बरतने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि हम इस बार कोरोना जंग जीतेंगे. उन्होंने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारे पास माध्यम और तजर्बा ज्यादा है, हम जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए फिर से जंगी सतह पर काम करना जरूरी है. तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं. इसके अलावा वैक्सीन भी हमारे पास है. आज हम जितनी ज्यादा वैक्सीन लगाते हैं, इससे ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की जरूरत है. टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है. टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा.