UN के बेहतरीन टूरिज्म विलेज में शामिल हैं भारत के ये तीन गांव, MP का यह गांव भी है शामिल
तेलंगाना का पोचमपल्ली (Pochampally Village), मेघालय (Meghalaya) के कोंगथोंग गांव (Kongthong Village) के अलावा मध्य प्रदेश के लाधपुरा खास (Ladpura Khas Village) का नाम शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: शहर की शोर शराबे वाली जिंदगी तो बहुतों को पसंद होगी लेकिन गांव का जो सुख होता है उसे कुछ लोग ही महसूस कर सकते हैं. जो लोग गांवों के सुख नहीं पहचानते उनके जानकारी के लिए बता दें कि यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड (United Nations World Tourism Organization Award, UNWTA) के लिए भारत के तीन गांवों को नॉमिनेट किया गया है.
भारत इन तीनों गांवों को बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) के लिए नॉमिनेट किया गया है. इनमें तेलंगाना का पोचमपल्ली (Pochampally Village), मेघालय (Meghalaya) के कोंगथोंग गांव (Kongthong Village) के अलावा मध्य प्रदेश के लाधपुरा खास (Ladpura Khas Village) का नाम शामिल किया गया है.
मध्य प्रदेश के लाधपुरा खास (Ladhpura Khas) के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Choudhan) ने ट्वीट किया है. सीएम अपने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश के लाधपुरा खास गांव की बेस्ट टूरिज्म विलेज मे एंट्री हमारे लिए फख्र की बात है. लाधपुरा गांव को मिली इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म और प्रशासन की पूरी टीम को मेरी जानिब से बहुत-बहुत मुबारकबाद. इसी तरह बेहतर काम करते रहें.
बता दें कि लाधपुर खास गांव टीकमगढ़ जिले की ओरछा तहसील में आता है.
ZEE SALAAM LIVE TV