Munawwar Rana in ICU: उर्दू साहित्य की वजह से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले दिग्गज शायर मुनव्वर राणा की तबीयत (Munawwar Rana Health) अचानक खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मुनव्वर राणा को अस्पताल के आईसीयू (ICU) वॉर्ड में रखा गया है और डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 72 घंटों बेहद मुनव्वर राणा के लिए बेहद अहम हैं. उनकी खराब सेहत की जानकारी बेटी सुमैया राणा ने दी है. साथ ही लोगों से उनके जल्द ठीक होने की भी दुआ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने एक वीडिया के ज़रिए लोगों को अपने पिता की सेहत के बारे में जानकारी दी है. सुमैया का कहना है,"मेरे पिता की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. फिलहाल वो अस्पताल में दाखिल हैं और लोगों से उनके जल्द सेहतयाबी के लिए दुआ की दरख्वास्त है." उन्होंने बताया कि पिछले लगभग तीन दिनों से उनके पिता की ज्यादा तबीयत ज्यादा खरार है. सुमैया ने बताया कि पिता जी का इस वक्त इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि मुनव्वर राणा के लिए अगले 72 घंटे यानी तीन दिन बेहद अहम हैं.


बता दें कि दिग्गज शायर मुनव्वर राणा लंबे से कई बीमारियों से लड़ते आ रहे हैं. अपनी खराब सेहत के चलते ही उन्होंने मुशायरों से दूरी बना ली है. अक्सर उन्हें उनके आखिरी मुशायरों में अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा जा सकता है. वो अक्सर अपने घुटने को लेकर बात किया करते थे और कहते थे कि मेरे घुटने में का ऑपरेशन इतनी बार हो चुका है कि मैंने डॉक्टरों से कह दिया कि आप इसमें कोई चेन लगा लीजिए, क्योंकि बार-बार इसको खेलना पड़ता है. 


दिग्गज शायर मुनव्वर राणा मां पर लिखी गई अनमोल शायरी के लिए खासी पहचान रखते हैं. हालांकि उनका बाकी कलाम भी बहुत शानदार है लेकिन मां पर जो उन्होंने शेर लिखे हैं उनकी वजह से अलग पहचान मिली है. इसके अलावा मुनव्वर राणा सरकार पर भी कई बार हमलावर हुए हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पर उन्होंने कई बार हमले बोले हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV