Poetry on Complete: `हो जाएंगे जिस रोज़ सभी काम मुकम्मल`, पढ़ें मुकम्मल शब्द पर शेर
Poetry on Complete: आज की शायरी का मौजूं है मुकम्मल. मुकम्मक का मतलब होता है `पूरा`. अंग्रेजी में इसे `Complete` कहते हैं. यहां पढ़ें `मुकम्मल` शब्द पर बेहतरीन शायरी.
Poetry on Complete: मुकम्मल का मतलब होता है पूरा. अक्सर कहा जाता है कि कोई भी इंसान पूरा नहीं होता. उसके साथ कुछ न कुछ कमी रह जाती है. इसी को मौजूं बना कर कई शायरों ने इस पर शेर लिखे हैं. हम यहां पेश कर रहे हैं 'मुकम्मल' शब्द पर कुछ चुनिंदा शेर.
कोई तस्वीर मुकम्मल नहीं होने पाती
धूप देते हैं तो साया नहीं रहने देते
-अहमद मुश्ताक़
---
हो जाएँगे जिस रोज़ सभी काम मुकम्मल
आ जाएगा इस रूह को आराम मुकम्मल
-अल्का मिश्रा
---
तेरे वजूद को छू ले तो फिर मुकम्मल हो
भटक रही है ख़ुशी कब से दर-ब-दर मुझ में
- नीना सहर
---
चाँद सा मिस्रा अकेला है मेरे काग़ज़ पर
छत पे आ जाओ मेरा शेर मुकम्मल कर दो
-बशीर बद्र
---
तू ग़ज़ल बन के उतर बात मुकम्मल हो जाए
मुंतज़िर दिल की मुनाजात मुकम्मल हो जाए
-वहीद अख़्तर
---
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर अपने भाई और बहनों को भेजें ये खास मैसेजेस
वो दास्तान मुकम्मल करे तो अच्छा है
मुझे मिला है ज़रा सा सिरा कहानी का
-ज़ीशान साहिल
---
अब्र आँखों से उठे हैं तेरा दामन मिल जाए
हुक्म हो तेरा तो बरसात मुकम्मल हो जाए
-वहीद अख़्तर
---
लफ़्ज़ों की दस्तरस में मुकम्मल नहीं हूँ मैं
लिक्खी हुई किताब के बाहर भी सुन मुझे
-अहमद शनास
---
सब ख़्वाहिशें पूरी हों 'फ़राज़' ऐसा नहीं है
जैसे कई अशआर मुकम्मल नहीं होते
-अहमद फ़राज़
---
हम ने माना कि नहीं होती मुकम्मल तस्कीं
ख़त को भी आधी मुलाक़ात कहा जाता है
-ताबिश लखनवी
---
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
-निदा फ़ाज़ली
---
कल तेरी तस्वीर मुकम्मल की मैं ने
फ़ौरन उस पर तितली आ कर बैठ गई
-इरशाद ख़ान सिकंदर
---
वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है
वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है
माथे पे उस के चोट का गहरा निशान है
-दुष्यंत कुमार
---
सुना है ख़्वाब मुकम्मल कभी नहीं होते
सुना है इश्क़ ख़ता है सो कर के देखते हैं
-हुमैरा राहत
---
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.