नई दिल्ली: पाकिस्तान मकबूज़ा कश्मीर (POK) की राजधानी में मुज़फ्फराबाद (Muzaffarabad) में पाकिस्तान और चीन मुखालिफ नारे बाजी हुई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में एक डेम बनाया जा रहा है. जिसकी मुखालिफत में मकामी लोगों ने चीन-और पाकिस्तान के खिताफ नारे बाज़ी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पन बिजली प्रोजेट्क कायम करने के लिए चीन की एक कंपनी ने पाकिस्तान के साथ 150 करोड़ अमेरिकी डॉलर के समझौते पर पीर को दस्तख्त किए है. इस मामले में मकामी लोगों का कहना है कि नीलम और झेलम नदी पर गैर-कानूनी तरीके से डैम बनाया जा रहा है और यहां के लोगों को इस डेम से भारी नुकसान होगा.


बता दें कि एक समारोह में 'आजाद पत्तन पन बिजली प्रोजेक्ट' के लिए चीन की जेझुबा के साथ समझौते पर दस्तख्त के दौरान वज़ीरे आज़म इमरान खान भी मौजूद रहे.


Zee Salaam LIVE TV