Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गरबा प्रोग्राम की आयोजन समिति में एक मुस्लिम शख्स के शामिल होने को लेकर बजरंग दल की तरफ से पुलिस के सामने आपत्ति जताए जाने के बाद बृहस्पतिवार को यह 10 दिन का प्रोग्राम ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया. विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजेश बिंजवे ने बताया कि बजरंग दल ने भंवरकुआं पुलिस को सौंपे ज्ञापन में कहा था कि गणेश नगर में कथित तौर पर "लव जिहाद" को बढ़ावा देने और अश्लीलता फैलाने के मकसद से गरबा प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस का बयान
राजेश बिंजवे ने बताया कि बजरंग दल ने पुलिस से मांग की थी कि फिरोज खान नाम के शख्स की तरफ से आयोजित इस प्रोग्राम पर रोक लगाई जाए. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने तस्दीक की कि पुलिस को गणेश नगर में प्रस्तावित गरबा प्रोग्राम के खिलाफ बजरंग दल का ज्ञापन मिला है. उन्होंने दावा किया कि आयोजकों ने अब तक इस गरबा प्रोग्राम की इजाजत के लिए पुलिस को आवेदन नहीं किया है. दंडोतिया ने कहा, "अगर कोई शख्स इस गरबा प्रोग्राम की इजाजत के लिए पुलिस से संपर्क करेगा, तो वैधानिक कदम उठाए जाएंगे."


यह भी पढ़ें: MP News: गोमूत्र पीने पर ही मिलेगी गरबा डांस में एंट्री; भाजपा नेता ने मुसलमानों को रोकने की बताई तरकीब


मुस्लिम शख्स का बयान
उधर, गणेश नगर के "शिखर गरबा मंडल" के प्रोग्राम के आयोजकों में शामिल फिरोज खान ने दावा किया कि पुलिस ने उनके संगठन को 10 दिवसीय गरबा प्रोग्राम की इजाजत दे दी थी, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने उस जमीन के मालिक पर "अनुचित दबाव" बनाया जिस जगह गरबा होना था, नतीजतन उन्हें यह प्रोग्राम रद्द करना पड़ा. खान ने कहा, "हम पिछले 36 सालों से गणेश नगर में गरबा प्रोग्राम आयोजित कर रहे हैं. मैं बचपन से गरबा पंडाल में सेवा करता आ रहा हूं. लेकिन पहली बार कुछ लोगों को मेरे मुस्लिम होने की वजह से इस गरबा प्रोग्राम को लेकर दिक्कत हुई है."


गरबा का आयोजन होने दें
फिरोज खान ने भावुक होते हुए कहा, "जिन लोगों को यह समस्या हुई है, मेरा उनसे निवेदन है कि वह गरबा प्रोग्राम आयोजित होने दें, ताकि कई दिनों से तैयारी कर रहीं 250 से 300 महिलाएं गरबा कर सकें. अगर लोगों को मेरे नाम से समस्या है, तो मैं गरबा पंडाल में कदम तक नहीं रखूंगा." खान ने कहा कि वह अपने मोहल्ले के इकलौते मुस्लिम हैं और ईद के साथ दीपावली भी मनाते हैं. "शिखर गरबा मंडल" का प्रोग्राम होने से आयोजक निराश हैं.