नई दिल्ली: प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के नए सीएम होने वाले हैं . पणजी (Panaji) में सोमवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें उन्हें सीएम चुना गया है. वे लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर प्रमोद सावंत ने कहा कि- मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया. मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है. मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव कोशिश करूंगा.



इस से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना. वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे.