Waseem Rizvi के घर के बाहर भारतीय इंसानियत फोरम के अध्यक्ष ने पढ़ा कुरान, देखिए VIDEO
भारतीय इंसानियत फोरम के अध्यक्ष जीशान खान और उनके कुछ साथी वसीम रिजवी के घर के बाहर इकट्ठा हुए और वहां बैठकर उन्होंने कुरान पढ़ा.
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कुरान की 26 आयतों को कुरान से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में PIL दाखिल की है. रिजवी की इस PIL के बाद मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है और सभी मुस्लिम धर्मगुरु रिजवी की इस PIL का सख्त विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Waseem Rizvi के खिलाफ "तहफ्फुजे कुरान" रैली करेंगे कल्बे जवाद, लोगों की यह अपील
अब खबर आ रही है कि भारतीय इंसानियत फोरम के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम युवा जीशान खान ने पढ़ा सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल करने वाले वसीम रिजवी के घर के बाहर कुरान पढ़ा है. जीशान खान ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले पहुंचकर कुरान की तिलावत की. कश्मीरी मोहल्ला स्थित शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के घर के बाहर दर्जनों लोगों ने हाथों में कुरान लेकर तिलावत की.
इस दौरान इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जीशान खान ने कहा की वसीम रिजवी के इस कदम से दुनिया भर में भारत का नाम खराब हो रहा है और लगातार वसीम रिजवी किसी न किसी तरह से देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. जीशान ने कहा कि वह रविवार को राजधानी लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में भी शामिल होंगे और वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दायर वसीम रिजवी द्वारा विवादित याचिका के विरुद्ध वह भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए PIL दाखिल की थी. उन्होंने कहा था कि यह आयतें आतंक को बढ़ावा देती हैं. इन्हीं आयतों के ज़रिए नौजवान कट्टरपंथी की जानिब बढ़ रहे हैं. रिजवी ने कहा था कि पैगमंबर हज़रत मोहम्मद साहब के इंतेकाल के बाद तीनों खलीफाओं ने ताकत का इस्तेमाल कर इन आयतों को बाद में कुरान में शामिल किया गया.
ZEE SALAAM LIVE TV