ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है कुरान से एक शब्द या एक बिंदु भी नहीं निकाला जा सकता.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) के द्वारा कुरान की 26 आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल की गई PIL पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. वसीम रिजवी की 26 आयतों को हटाने वाली PIL पर मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि 26 आयतों को तो छोड़िए आप एक बिंदू भी नहीं हटा सकते.
यह भी पढ़ें: महज इतने रुपये की मालकिन हैं ममता बनर्जी, नहीं है कोई कार, घर और जमीन
कुरान से एक शब्द या एक बिंदू भी नहीं निकाला जा सकता
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है कुरान से एक शब्द या एक बिंदु भी नहीं निकाला जा सकता. वसीम रिज़वी जैसे लोगों के द्वारा सिर्फ इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है. कुरान पाक आतंकवाद की दावत देता है, यह कहना भी बिल्कुल गलत है. कुरान अमन का पैगाम देता है. यासूब अब्बास ने कहा कि हमारे किसी भी इमाम ने किसी आयत को हटाने की बात नहीं की. कोई क़ुरान से एक बिंदु हटा कर तो देखे. उन्होंने कहा कि यह अल्लाह की किताब है, किसी के घर पर लिखी किताब नहीं.
यह भी पढ़ें: वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी PIL, बताया विवादित
"कुरान जैसा था वैसा है और आगे भी रहेगा"
वसीम रिजवी की याचिका पर दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सूफियान निज़ामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वसीम जैसे लोग अपना दिमाग़ी संतुलन खो चुके हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए वो समय-समय पर इस तरह के बयान देते रहते हैं. उनको बेवजह और बेमतलब के बयान देने की आदत है लेकिन हमारा यह कहना है कि इससे पहले भी बड़े-बड़े बादशाह आए लेकिन क़ुरान में कोई बदलाव नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि यज़ीद और वसीम रिज़वी जैसे फसादी लोग खत्म हो गए लेकिन क़ुरान जैसा था वैसे है और आगे भी वैसा ही रहेगा. ये बेकार की बातों में जनता को पड़ने की ज़रूरत नहीं है.
वहीं शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने इस विवादित याचिका को लेकर कहा कि वसीम रिज़वी की विवादित याचिका का शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भरपूर विरोध किया है.
बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसमें उन्होंने कुरान की 26 आयतों को हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यह आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं और इन्हें कुरान पाक में बाद में शामिल किया गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV