Pro Kabaddi Schedule: PKL-10 के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
PKL-10 Schedule: प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 10 के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. ऑपनिंग मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आइए देखते हैं पूरा शेड्यूल.
PKL-10: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सेशन ( Pro Kabaddi League- 10 ) के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. इसकी घोषणा प्रो कबड्डी लीग के ऑर्गनाइज़र मशाल स्पोर्ट्स ने 19 अक्टूबर को की. पीकेएल का ओपनिंग मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच 2 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
पीकेएल शेड्यूल के मुताबिक, अहमदाबाद फेज 2-7 दिसंबर 2023 तक होगा. इसके बाद बेंगलुरु 8-13 दिसंबर तक मेजबानी करेगा. वहीं पुणे के शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 15-20 दिसंबर तक मैच होंगी. फिर कारवां यहां से रवाना होकर चेन्नई पहुंचेगी, जहां 22-27 दिसंबर तक मैच खेले जाएंगे. जबकि नोएडा में 29 दिसंबर 2023 से लेकर के 3 जनवरी 2024 मैच आयोजित होगा.
मशाल स्पोर्ट्स के चीफ ने और पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “मशाल स्पोर्ट्स को प्रो कबड्डी सीज़न 10 मैच शेड्यूल जारी करते हुए खुशी हो रही है. पिछले सीज़न की तरह, यह शेड्यूल पीकेएल प्रशंसकों के भावनाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है, ताकि लीग के ऐतिहासिक दसवें सीज़न के दौरान उच्च-गुणवत्ता और दर्शकों के लिए अच्छी सुविधा मुहैया कराई जा सके".
PKL -10 का पूरा शेड्यूल
5-10 जनवरी 2024 = मुंबई ( Mumbai )
12-17 जनवरी 2024 = जयपुर ( jaipur )
19-24 जनवरी 2024 = हैदराबाद ( Hyderabad )
26-31 जनवरी 2024 = पटना ( Patna )
2-7 फरवरी 2024 = दिल्ली ( Delhi )
9-14 फरवरी 2024 = कोलकाता ( Kolkata )
16-21 फरवरी = पंचकुला ( Panchkula )
गुजरात जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंस ( GG vs TT )
ऑपनिंग मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेली जाएगी, इस मैच में कई बड़े नाम खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसमें पवन सहरावत, ईरानी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली, मोहम्मद नबी बक्स शामिल हैं.