PSL 2023: पाकिस्तान में जब से पीएसएल की शुरूआत हुई है तब से पाक बेहतरीन बॉलर मोहम्मद आमिर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में आमिर ने पाकिस्तानी बैट्समैन पर कमेंट किया था. आमिर के इस स्टेटमेंट से शाहीन अफरीदी को भी काफी हैरानी हुई थी. जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान में पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग जारी है. जिसमें आमिर पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पाकिस्तान का पहला मैच करांची और पेशावर के बीच था. इस मैच में आमिर बाबर आजम को बॉलिंग कर रहे थे. वह जब विकेट लेने में नाकाम रहे तो उन्होंने बाबर आजम पर अपना फर्सट्रेशन निकाला और इसके बाद कई और प्लेयर्स को भी अपशब्द कहे. वहीं इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मैच में उन्होंने हसन नवाज को गलत तरीके से इशारा किया.


शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा खुलासा


पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान पैनल में बैठे शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर के साथ हुई चैट का जिक्र किया. शाहिद अफरीदी ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद आमिर को मैसेज किया और उन्हें खूब डांटा. शाहिद अफरीदी ने कहा- “जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है, या यदि वह करता भी है, तो मैं उसे कॉल करने के लिए एक मैसेज भेजता हूं. इसी तरह मैंने कल आमिर को मैसेज किया. मैंने उससे सम्मानपूर्वक बात की, लेकिन मैंने उसे डांटा भी, मैंने आमिर से कहा, 'तुम क्या चाहते हो?' तुम्हें इतनी इज्जत मिली, तुमने अपनी इज्जत पर धब्बा लगाया और वहां से तुमने वापसी की. आपको एक तरह से नई जिंदगी मिली है. आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?"


अफरीदी ने कहा- "ये कोई तरीका है? आपके आसपास जूनियर्स हैं, आप अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ फैन्स हैं जो इसे देखकर मायूस हो गए हैं. यहां तक कि हमने भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कभी-कभी कैमरा हमें पकड़ लेता था. परिवार हैं, बच्चे आपको टेलीविजन पर देख रहे हैं. आक्रामकता ठीक है, लेकिन इसे नियंत्रण में रखें.”


क्या बाबर की आंखों में देख पाएंगे आप?


“अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको बाबर के साथ ही खेलना होगा. क्या आप उसे आंखों में देख पाएंगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हैं? अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और शांति से घर वापस जाएं.