नई दिल्ली: पुलवामा में आंतकियों के द्वारा की गई बुज़दिलाना हरकत को दो साल गुज़र गए हैं लेकिन आज भी देशवासियों के दिलों की आग ठंडी नहीं हुई है और न ही उन जवानों के परिवार के आंखें से आंसू रुके हैं जिन्होंने अपनें जिगर के टुकड़ों के इस हमले में खोया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खुद को लगाई आग और लड़की को प्रपोज़ करने पहुंच गया सनकी आशिक, देखिए VIDEO


14 फरवरी को कुछ लोग वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाते हैं. प्रेमी जोड़ों का इस दिन प्यार परवान चढ़ता है लेकिन इसी दिन साल 2019 में कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने उस समय खूनी खेला था जब हिंदुस्तानी फौज के जांबाजों का एक काफिला रवाना हो रहा था.


यह भी पढ़ें: Valentine के मौके पर कपल्स में प्यार बढ़ाएगा Akshara Singh का नया गाना, जमकर हो रहा VIRAL


दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे थे और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 2500 जवानों को लेकर जा रही 78 बसों के काफिले पर हमला हुआ. जैशे मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को जवानों को ले जारी बस में जा मारा. जिसके बाद इतना भयानक धमाका हुआ कि बस के परखच्चे उड़ गए. जिसके नतीजे में 40 बहादुर जवान शहीद हो गए और कई शदीद तौर पर ज़ख्मी हुए थे. इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.


यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: इस बीमारी से परेशान हैं तो खाएं यह दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका


इस हमले को लेकर हर हिंदुस्तानी के दिल में बदले की आग दहक रही थी और हर किसी की ज़बान पर था कि पाकिस्तान को उसी भाषा में सबक सिखाना चाहिए. भारतीय सरकार ने बदला लेकर भी दिखाया. पुलवामा हमले के करीब 2 हफ्ते बाद यानी 26 फरवरी को भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों को तबाह किया. जिसमें में करीब 300 पाकिस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुलाया गया था.


यह भी पढ़ें: Holi को लेकर एक और Bhojpuri गाना रिलीज़, आते ही हो गया हिट, देखिए VIDEO


ZEE SALAAM LIVE TV