Amritpal Singh Arrest: पंजाब में ख़ालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी के बाद काफ़ा तनाव का माहौल नज़र आ रहा है.  पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के चीफ़ अमृतपाल को नकोदर के पास से गिरफ़्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस को उसके 6 साथियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक़ शिकंजे में लिए गए लोगों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं. अमृतपाल के फरार होने के बाद उसको पकड़ने के लिए पुलिस को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी. अमृतपाल को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ 3 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें से दो हेट स्पीच के संबंधित हैं. जानकारी के मुताबिक़ पंजाब पुलिस के एक्शन में आते ही अमृतपाल अपनी गाड़ी में बैठकर फ़रार हो गया था और तक़रीबन डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद पंजाब पुलिस ने उसको गिरफ़्तार करने में सफल हुई. अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब पुलिस की तक़रीबन 100 गाड़ियां उसके पीछे लगाई गई थीं, जिसके बाद जालंधर के नकोदर एरिया से उसको गिरफ्तार करने की ख़बर मिली. अमृतपाल की गिरफ़्तारी के बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही कई ज़िलों की इंटेरनेट सेवा भी प्रभावित हुई हैं. पंजाब के कई ज़िलों में 19 मार्च की रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है.


 


अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की ज़िम्मेदारी जालंधर के महितपुर इलाक़े की पुलिस को दी गई थी. अरेस्ट ऑपरेशन को पूरा देने के लिए जालंधर देहात के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह व मोगा के एसएसपी जे इलेनचेलियन को अहम ज़िम्मेदारी दी गई थी.अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में बड़ी तादाद में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.


Watch Live TV