Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व चीफ और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे मुल्क में जाति आधारित सर्वे करवाया जाएगा. 


जाति जानगणना है एक्स-रे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने कहा, ''एमपी में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सबसे पहला काम राज्य में दूसरे पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सही संख्या जानने के लिए जाति आधारित जनगणना कराने का है. जाति सर्वे एक एक्स-रे की तरह है, जो सभी वर्गों की हालात सामने लाएगा, जिसके मुताबिक उनके कल्याण की नीतियां बनाई जाएंगी.''
 


नौजवानों को मुल्क की सच्चाई नहीं बताना चाहते


राहुल गांधी एमपी के सतना जिले में आज यानी 10 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं, रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी पहले कहते थे- भाइयों और बहनों, मैं OBC हूं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुल्क में सिर्फ एक जाति है- गरीब. जब से कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात की है, तब से नरेंद्र मोदी जी के दिमाग से जाति गायब हो गई है. क्योंकि वह OBC, दलित, आदिवासी नौजवानों को मुल्क की सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं.''


मध्य प्रदेश सरकार पर साधा निशाना


उन्‍होंने कहा, "पीएम ओबीसी, दलित, आदिवासी नौजवानों को मुल्क की सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं. अब पीएम मोदी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं." इसके अलावा मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी न‍िशाना साधा. उन्‍होंने कहा, "राज्य की सरकार चलाने वाले 53 IAS अधिकारियों में से स‍िर्फ एक ओबीसी अध‍िकारी है."


बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर बोला हमला


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी के मामले पर भी केंद्र की सरकार को घेरा और कहा, ''नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने छोटे-मध्यम व्यवसायों और व्यापारियों पर हमला किया. इस वजह से मुल्क में भारी संख्‍या में बेरोजगारी बढ़ी है.'' 


Zee Salaam Live TV