हरकत में राहुल गांधी, विपक्षी नेताओं के साथ किसान संसद में हुए शामिल
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले इस मामले में ट्वीट खबर दी थी कि, `कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांग की हिमायत करने के लिए सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे.इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.`
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत की तरफ से संसद में पास कराए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदलोन कई महीनों से जारी है. संसद में मॉनसून सेशन भी चल रहा है, इस वजह से हालिया दिनों किसानों का यह प्रदर्शन जंतर-मंतर तक आ पहुंचा है. कई दिनों से यहां किसान अपना डेरा डाले हुए हैं. कांग्रस समेत कई विपक्षी पार्टियां किसानों की इस तहरीक की हिमायत कर रही है. इसी बीच आज काग्रेंस के नेता और सांसद राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ जंतर-मंतर गए और किसानों से मुलाकात की.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले इस मामले में ट्वीट खबर दी थी कि, 'कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांग की हिमायत करने के लिए सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे.इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इसके बाद विपक्षी दलों के नेता आज संसद में बैठक करेंगे.'
इसके अलावा बताया जा रहा है कि पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस और कई दूसरे विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार की सुबह बैठक कर आगे की हिकमते अमली तय करेंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्र की मोदी सरकार ने बदला 'Rajiv Gandhi Khel Ratna' का नाम, रखा ये नया नाम
गौरतलब है कि पेगासस और कुछ दूसरे मुद्दों को लेकर, संसद के मॉनसून सत्र में शुरू से ही दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. 19 जुलाई को संसद में मॉनसून सेशन का आग़ाज़ हुआ था, लेकिन अब तक संसद की कर्रवाई विपक्षी दलों के हंगामों की नज़र होती आ रही है. विपक्षी पार्टियां लगातार हुकूमत से पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने का मुतालबा कर रही है. वहीं, हुकूमत ने विपक्षी पार्टियों की इस मांग को खारिज कर दिया है. हुकूमत का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.
Zee Salaam Live TV: