केंद्र की मोदी सरकार ने बदला 'Rajiv Gandhi Khel Ratna' का नाम, रखा ये नया नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam958863

केंद्र की मोदी सरकार ने बदला 'Rajiv Gandhi Khel Ratna' का नाम, रखा ये नया नाम

सरकार ने अब इस अवार्ड का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा है. यह जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 

File Photo

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी खेल पुरस्कार का नाम बदल दिया है. सरकार ने अब इस अवार्ड का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा है. यह जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा.

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने भारत के लिए सम्मान और गौरव लाया. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Olympics: भारतीय हॉकी टीम के नाम ब्रितानी टीम का ख़ास पैग़ाम, बांधे तारीफों के पुल

गौरतलब है कि भारतीय हॉकी की तारीख में मेजर ध्यानचंद सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. काफी वक्त से इस बात की भी चर्चा थी कि ध्यानचंद को भारत रत्न के खिताब से भी नवाजा जाए. मेजर ध्यानचंद को भारतीय हॉकी का जादूगर माना जाता है.

याद रहे कि राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड की शुरुआत 1991-92 में हुई थी. सबसे पहले यह अवार्ड शतरंज खिलाड़ी विश्नाथन आनंद और बिलियर्ड्स खिलाड़ी गीत सेठी को दिया गया था.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news