Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, बस और कार में हुई टक्कर, तीन की मौत; एक घायल
Dausa Road Accident: दौसा के सैंथल रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार दोपहर दो बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
Dausa Road Accident: दौसा के सैंथल रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार दोपहर दो बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सदर थाना के ASI रमेश चंद्र ने बताया कि आज दोपहर तकरीबन दो बजे एक प्राइवेट बस करौली से बारात लेकर झुंझनू के मंडावा जा रही थी, वहीं कार चारों कार सवार लोग सिर्रा ढाणी से सिकराय जा रहे थे. जब कार दौसा मनोहरपुर हाइवे पर मौजूद सैंथल रोड पर पहुंची तभी बस से जोरदार भिड़ंत हो गई.
वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवर वाले जिला हॉस्पिटल पहुंचे. परिवार वालों के मुताबिक, चारों लोग दौसा जिले के सिकराय उपखंड के रामेड़ा गांव में भात प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में कार सवार राजकुमार सैन, हरनारायण मीना और सुखलाल मीना की मौत हो गई. जबकि गणपत लाल मीना का हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वाले हरनारायण मीना सरकारी शिक्षक थे.
वहीं, बस में सावार में एक बाराती ने बताया कि, वे लोग करौली से झुंझनू के मंडावा शादी में जा रहे थे. दुर्घटनास्थल पर मौजूद सदर थाने के ASI रमेश चंद्र ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि बस के रांग साइड से आने की वजह से यह हादसा हुआ.