Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं.  यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में भरतपुर बाईपास के पास हुआ. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और सभी घायलों को धौलपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चश्मदीदों ने बताया कि दोनों कारों की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद एक कार कई बार पलटी खाकर हाईवे से नीचे गड्ढे में गिर गई. बताया जा रहा है कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है.


वहीं, धौलपुर हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर मनीष मित्तल ने कहा कि एक कार में सवार चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इसी कार पर सवार दो लोगों की मौत हुई है. जबकि दूसरी कार में सवार 3 लोग जख्मी हैं.


मरने वालों की हुई पहचान
कार में सवार घायलों ने बताया कि एक कार में सवार आधा दर्जन लोग मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बालाजी का दर्शन करने जा रहे थे. जबकि दूसरी कार में सवार तीनों लोग जयपुर से धौलपुर आ रहे थे. बालाजी जा रहे कार सवारों में से रीवा निवासी लक्ष्मी (52) और मोंटी (32) की मौत हो चुकी हैं.


घायलों में इनकी हालत गंभीर
वहीं, घायलों में अजय, अभिषेक, किरण देवी, और श्‍वेता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. जयपुर से धौलपुर आ रही दूसरी कार में सवार तीन मुसाफिर राकेश, रमा देवी और ममता जख्मी हैं.


पुलिस ने दी ये जानकारी
सदर एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.  वहीं, क्षतिनाग्रस्त दोनों कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही, हादसे की खबर मृतकों के परिवार वालों को दे दी है.