नई दिल्ली: खेती कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों हरियाणा के जींद में बुध के रोज़ महापंचायत का मंच टूट गया. कहा जा रहा है कि भारी भीड़ होने की वजह से मंच टूटा है. मंच टूटने की वजह से राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं के हल्की चोटें आई हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत का जब भाषण शुरू होने वाले था उसके कुछ मिनट पहले ही मंच टूटा. हालांकि मंच टूटने के बाद राकेश टिकैत ने भाषण दिया और कृषि कानूनों का विरोध किया. साथ केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. 


यह भी पढ़ें: मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, तो कंगना ने कह डाला "मूर्ख"


बता दें कि लोगों में राकेश टिकैत का सम्मान करने की होड़ लग गई थी. इसी दौरान अचानक मंच टूट गिया और राकेश टिकैत समेत कई नेता धड़ाम से नीचे गिर गए. जिसके जल्द ही आनन-फानन में राकेश टिकैत को उठाया गया और कुछ देर बाद प्रोग्राम शुरु हुआ.


यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने बताया- क्यों श्री राम के नाम से ममता बनर्जी को आ जाता है गुस्सा, देखिए VIDEO


महापंचायत 5 प्रस्ताव हुआ पास
जींद महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास हुए हैं. इसमें सबसे अहम तीनों कानूनों की वापसी का प्रस्ताव है. दूसरा एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर है, वहीं तीसरा स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराने की बात कही गई है, चौथा दिल्ली में पकड़े गए ट्रैक्टर व लोगों की रिहाई से जुड़ा है और पांचवा किसानों के कर्ज माफ हों. 


ZEE SALAAM LIVE TV