मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, तो कंगना ने कह डाला "मूर्ख"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam841088

मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, तो कंगना ने कह डाला "मूर्ख"

हिंदुस्तान में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्विट कर उन्होंने हिंदुस्तान में बड़ी तादाद में लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ मुतवज्जेह (खींचा) कराया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कुछ सेलेब्रेटीज़ समाजी और सियासी मुद्दों पर कुछ लिखने या बोलने से बचते हैं तो कुछ बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इन्हीं में से पॉप म्युज़िक की दुनिया की जानी पहचानी शख़्सियत रिहाना (Rihanna) हैं. रिहाना का शुमार उन लोगों में होता है जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. रिहाना के ट्विटर पर अगर नज़र डालें तो पता चलता है कि घरेलू तशद्दुद (हिंसा) से लेकर डोनाल्ड ट्रंप,  म्यांमार और हिंदुस्तान में किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर उन्होंने ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं Ayesha Aziz, महज़ 15 साल की उम्र किया था ये कारनामा

हिंदुस्तान में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्विट कर उन्होंने हिंदुस्तान में बड़ी तादाद में लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ मुतवज्जेह (खींचा) कराया है. किसान आंदोलन की हिमायत करते हुए पॉप स्टार रिहाना ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की और लिखा कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे.

रिहाना के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए तीखे अंदाज़ में रिहाना को मूर्ख कहते हुए लिखा,"कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह एक चीनी कॉलोनी बना सके. तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम तुम्हारे राष्ट्रों को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी करते हो."

यह भी पढ़ें: Big Boss के पूर्व कंटेस्टेंट Swami Om का निधन, पैरालेसिस का शिकार था आधा शरीर

बता दें कि पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री में रिहाना की शुरुआत ही काफ़ी धमाकेदार रही. बचपन से मडोना, बॉब मारले और जैनेट जैक्सन जैसे सितारों को देखकर बड़ी हुईं रिहाना ने अपना पहला 'अलबम म्यूज़िक ऑफ़ द सन' और 'अ गर्ल लाइक मी' साल 2005 में रिकॉर्ड किए. कैरिबियाई म्यूज़िक से प्रभावित ये दोनों अलबम बिलबॉर्ड 200 चार्ट के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हुए. लेकिन इसके बाद साल 2007 में 'गुड गर्ल गॉन बैड' अलबम के साथ रिहाना दुनिया भर में छा गईं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news